Q-1 हाल ही में 67वां TAAI सम्मलेन कहाँ होगा?
(A) कोलंबो
(B) नई दिल्ली
(C) बेंगलुरु
(D) कोई नहीं
उत्तर- कोलंबो
Q-2 हाल ही में FPSB (Financial Planning Standards Board) इंडिया के नए सीईओ (CEO) कौन बने हैं?
(A) आधव अर्जुन
(B) प्रवीण सिन्हा
(C) कृष्ण मिश्रा
(D) कोई नहीं
उत्तर- कृष्ण मिश्रा
Q-3 हाल ही में हाल ही में किस राज्य सरकार ने विधुर और अविवाहित लोगों के लिए मासिक पेंशन की घोषणा की है?
(A) बिहार
(B) छत्तीसगढ़
(C) पंजाब
(D) हरियाणा
उत्तर- हरियाणा
Q-4 हाल ही में किसने सिंगल विंडो एनसीसी (NCC-National Cadet Corps) कैडेट्स का शुभारंभ क्या है?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) राजनाथ
(C) अमित शाह
(D) कोई नहीं
उत्तर- राजनाथ सिंह
Q-5 हाल ही में भारत पे ने किसे अपना नया CTO नियुक्त किया है?
(A) अतुल मिश्रा
(B) अजय बंग्गा
(C) पंकज गोयल
(D) कोई नहीं
उत्तर- पंकज गोयल
Q-6 हाल ही में वासुदेवन नंबूथिरी का निधन हुआ है वह कौन थे?
(A) लेखक
(B) गायक
(C) चित्रकार
(D) वैज्ञानिक
उत्तर- चित्रकार
Q-7 हाल ही में किस राज्य सरकार ने गिग श्रमिकों को rs.400000 का बीमा कवर देने की घोषणा की है?
(A) कर्नाटक
(B) ओड़िशा
(C) छत्तीसगढ़
(D) कोई नहीं
उत्तर- कर्नाटक
Q-8 हाल ही में किसे RBI के नए कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
(A) बृजेंद्र नवनीत
(B) अतुल आनंद
(C) आदित्य मित्तल
(D) पी वासुदेवन
उत्तर- पी वासुदेवन
Q-9 हाल ही में किस राज्य सरकार ने वन कर्मियों को अग्नेयास्त्रों उपयोग के लिए छूट प्रदान की है?
(A) ओड़िशा
(B) तमिलनाडु
(C) गुजरात
(D) केरल
उत्तर- ओड़िशा
Q-10 हाल ही में किस राज्य सरकार ने विदेशी कैदियों को वीडियो कॉल करने की अनुमति दी है?
(A) महाराष्ट्र
(B) हरियाणा
(C) केरल
(D) कोई नहीं
उत्तर- महाराष्ट्र
Q-11 हाल ही में विश्व किस्वाहिली भाषा दिवस कब मनाया गया है?
(A) 4 जुलाई
(B) 5 जुलाई
(C) 6 जुलाई
(D) 7 जुलाई
उत्तर- 7 जुलाई
Q-12 हाल ही में इस देश के क्रिकेट तमीम इकबाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है?
(A) पाकिस्तान
(B) अफगानिस्तान
(C) बांग्लादेश
(D) कोई नहीं
उत्तर- बांग्लादेश
Q-13 हाल ही में कौन सी राज्य सरकार 12वीं पास करने वाले मेधावी छात्रों को स्कूटर प्रदान करेगी?
(A) असम
(B) ओड़िशा
(C) छत्तीसगढ़
(D) कोई नहीं
उत्तर- असम
Q-14 हाल ही में किस देश के पुरुष टीम ने दूसरा FIH हॉकी प्रो लीग खिताब जीता है?
(A) भारत
(B) नीदरलैंड
(C) बेल्जियम
(D) जर्मनी
उत्तर- नीदरलैंड
Q-15 हाल ही में भारतीय नौसेना ने कहां आउटरीच कार्यक्रम शुरू किया है?
(A) लद्दाख
(B) ओड़िशा
(C) राजस्थान
(D) कोई नहीं
उत्तर- लद्दाख

