सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी Like- SSC CGL/CHSL/MTS/CPO/GD SI Constable, Railway,Bank,U.P.S.I.,U.P.T.G.T./P.G.T,C.T.E.T./U.P.T.E.T.,UPSSSC R.O./A.R.O, B.Ed.,L.L.B.,State Exam and Other Competetive Exam
q दिल्ली का पुराना
किला किसने बनवाया – शेरशाह ने
q बाबर ने किस युद्ध
में जेहाद का नारा दिया – खानवा का युद्ध
q 1857 का विद्रोह किस
वायसराय के काल में हुआ – लार्ड
कैनिंग
q विटामिन B6 का रासायनिक नाम
क्या है – पायरीडॉक्सीन
q भारत में जीवन बीमा
किस देश की देन है – ब्रिटेन
q वियाग्रा का
रासायनिक नाम क्या है – सिलडेनाफिल
साइट्रेट
q प्रथम रंगीन चलचित्र
कौनसा था – प्यार की प्यास
q बारिश के बाद किसान
खेतों की जुताई किस उद्देश्य से करता है – केशनलियों
को तोड़ने के
q लोदी काल की
सर्वाधिक महत्वपूर्ण मस्जिद कौनसी है – मोठ की
मस्जिद
q M.C. सीतलवाड़ किस मजदूर
संगठन के सदस्य थे – मद्रास लेबर यूनियन
q किस विटामिन की कमी
से रतौंधी रोग होता है – विटामिन A
q BIMSTEK की स्थापना कब की
गयी – जून 1997 में
q डेविड कोहन पुरस्कार
किस संस्था द्वारा दिया जाता है – ब्रिटिश आर्ट कौंसिल
q किस पोषक तत्व की
कमी से अल्जाइमर रोग होता है – प्रोटीन की
q पोटैशियम नाइट्रेट, गंधक और चूर्णीकृत चारकोल के मिश्रण को
क्या कहा जाता है – गन पाउडर
q मुस्लिम लीग को
प्रथम पृथक निर्वाचन का अधिकार किस वर्ष मिला – 1909 में
q राजस्थान में किस
स्थान पर चुकंदर से चीनी बनाने का कारखाना स्थापित किया गया – गंगानगर
में
q राष्ट्रपति के
त्यागपत्र की सूचना उपराष्ट्रपति सबसे पहले किसको देता है – स्पीकर को
q अंतर्राष्ट्रीय
परिषद् किस प्रकार की इकाई है – संवैधानिक इकाई
q विश्व का सबसे छोटा
गणतांत्रिक देश कौनसा है – नौरू
q चारमीनार कहाँ स्थित
है – हैदराबाद में
q किसी गृह की सूर्य
से न्यूनतम दूरी क्या कहलाती है
– उपसौर
q हमारा सौरमंडल किस गैलेक्सी में है
– ऐरावत
q फैराडे का नियम
किससे संबंधित है – विध्युत
अपघटन से
q विश्व की सर्वाधिक
ऊँची सड़क कहाँ से होकर गुजरती है – रोहतांग दर्रे
से
q बाल गंगाधर ने किसके विरुद्ध
मानहानि की याचिका दायर की थी – वेलेंटाइन
शिरोल
q किस वर्ष से पूर्व
उपराष्ट्रपति की पेंशन का प्रावधान नहीं था – 1997
q निकट दृष्टि दोष से
पीड़ित व्यक्ति किस प्रकार के लेंस का प्रयोग करता है – अवतल लेंस
q कौनसा तत्व सबसे कम
सक्रीय होता है – सीसा
q शिवजी ने किस भाषा
को राजभाषा का दर्जा दिया था – मराठी
q मिश्रण में उपस्थित
घटकों का पृथक्करण किस विधि से किया जाता है – क्रिस्टलीय विधि द्वारा
q किसका गुणसूत्र
बच्चे में लिंग निर्धारण करता है – पुरुष का
q 80 % से अधिक कोशिकाओं
में पाया जाने वाला पदार्थ है – जल
q किसने रक्षाबंधन की
शुरुवात बंगाल विभाजन के विरुद्ध एकता प्रदर्शित करने के उद्देश्य से की – रवींद्र
नाथ टैगोर
q किसकी उपस्थिति के
कारण जंतु कोशिका और पादप कोशिका भिन्न होती है – क्लोरोप्लास्ट व कोशिका भित्ति
q मुक्तेश्वर मंदिर किस जगह
स्थित है – भुवनेश्वर
में
q मध्य प्रदेश की पहली महिला
मुख्यमंत्री कौन थीं – उमा भारती
q किस शास्त्रीय नृत्य
का नाम सादिर व अट्टम भी था – भरतनाट्यम
q सेबी के क्षेत्रीय
कार्यालय कहाँ कहाँ पर स्थित हैं – दिल्ली, कोलकाता और
चेन्नई
q सिगाफोस आंदोलन कहाँ
पर हुआ था – 1830 में असम में
q खगोल विज्ञान के
ग्रन्थ पंचसिद्धांतिका के रचनाकार कौन हैं – वराहमिहिर
q बिहार राज्य की
स्थापना के लिए हुए आंदोलन का नेतृत्व किसने किया – सच्चिदानंद
सिन्हा
q “Education For All – EFA के लिए यूनेस्को ने
कब तक की समय सीमा निर्धारित की – 2015 तक की
q किस देश को प्यासी
भूमि का देश कहा जाता है – आस्ट्रेलिया को
q जयसेन, मयूर और हरिदत्त किसके दरवारी कवि थे – हर्षवर्धन
q किस राज्य ने उर्दू
को राज्य भाषा बनाया है – जम्मू कश्मीर ने
q उत्पल वंश का संस्थापक
कौन था – अवन्तिवर्मन

