q
मौर्योत्तर काल में विस्तृत राज्य की स्थापना किन दो वंशों
ने की – सातवाहन एवं कुषाण
q
शुंग वंश का अंतिम शासक कौन था – वाशिष्ठिपुत्र पुलुवामी
q
कण्व वंश की स्थापना वसुदेव ने की थी और इस वंश का अंतिम शासक कौन था
– सुशर्मा
q
सातवाहन वंश में संरक्षिका के रूप में किन दो महिलाओं ने
शासन किया – नगनिका एवं गौतमी
q
अप्रतिहत चक्र की उपाधि किस प्रारंभिक सातवाहन शासक ने ली थी – श्री शतकर्णी
q
आपीलक किस वंश का शासक था – सातवाहन
q
किस सातवाहन शासक ने वेणाकटक नगर की स्थापना की और ' वेणाकटक स्वामी ' की उपाधि धारण की – गौतमी पुत्र शतकर्णी
q
किस सातहवान शासक को दक्षिणापथेश्वर कहा गया है – वाशिष्ठिपुत्र
पुलुवामी
q
'दो पतवारों वाले जहाज ' का चित्र किस शासक के सिक्कों पर मिलता है – देवभूति
q
नासिक के बौद्ध संघ को 'अजकालकिय’
एवं काले के
बौद्ध संघ को ' करजक '
नामक ग्राम किस सातवाहन शासक ने दान में दिया था – गौतमी
पुत्र शतकर्णी
q
कन्हेरी गुहा अभिलेख के अनुसार शक शासक रुद्रदामन ने किस
सातवाहन शासक को दो बार पराजित किया था – वाशिष्ठिपुत्र
शतकर्णी
q
मथुरा सिंह-शीर्ष स्तम्भ लेख का संबंध किस शासक से
है – राजवुल
q
वृहत्कथा की रचना किसने की थी – गुणाढय
q
कातंत्र की रचना किसने की थी – सर्ववर्मन
q
गुणाढ्य और शर्ववर्मन् को किस शासक ने संरक्षण प्रदान किया
था – सातवाहन शासक हाल
q
मथुरा के क्षत्रप का पहला शक शासक कौन था – राजवुल
q
शकों के क्षहरात कुल का सर्वाधिक प्रसिद्ध शासक कौन था – नह्पान
q
शकों के कार्दमक कुल का संस्थापक कौन था – चष्टन
q
गिरनार या जूनागढ़ में सुदर्शन तड़ाग का जीर्णोद्धार कराने
वाला रुद्रदामन का राज्यपाल कौन था – सुविशाख
q
रुद्रदामन के शासनकाल में कौन – सा स्थल शिक्षा का
प्रमुख केंद्र था – उज्जयनी
q
शकों के कार्दमक कुल का अंतिम शासक कौन था – रुद्रसिंह तृतीय
q
पहलव साम्राज्य का वास्तविक संस्थापक कौन था – मिथ्रदात प्रथम
q
ईसाई धर्म प्रचारक सेंट टॉमस किसके शासन काल में भारत आया
था – गोंदोफर्नीज
q
महाभारत में सोत्थवती को किस संज्ञा से अभिहित किया गया है – शक्तिमती
q
चेदि वंश का सर्वाधिक प्रतापी शासक कौन था – खारवेल
q
भारत में प्रथम बैक्ट्रियाई यवन शासक कौन था – डेमेट्रीयस
q
बौद्ध ग्रंथ में मिनेण्डर को किस नाम से अभिहित किया गया
हैं – मिलिंद
q
चिकित्सा शास्त्र का जनक किसे माना जाता है – हिप्पोक्रेटस
q
यूनानी स्थापत्य कला की किन दो शैलियों का प्रभाव भारतीय
कला पर पड़ा – आयोनियन एवं कोरंथियन
q
भारत में कुषाण वंश का पहला विख्यात शासक कौन था – कुजुल कडफिसस
q
कुषाण राजवंश का सर्वाधिक महान शासक कौन था – कनिष्क
q
बौद्धों की महायान शाखा का उत्थान किस बौद्ध संगीति के बाद
हुआ – चतुर्थ बौद्ध संगीति
q
मथुरा में एक सुंदर विहार का निर्माण किस कुषाण शासक ने
करवाया था – हुविष्क
q
इक्ष्वाकुओं ने किस वंश के पतन के बाद अपनी स्वतंत्र सत्ता
स्थापित की – सातवाहन
q
किस स्मृति में मार्योत्तर काल में 57 जातियों के होने का उल्लेख मिलता है – मनुस्मृति
q
महाभारत में चार वर्णों के लिए कितने प्रकार के कर्त्तव्य बताए
गए है –नौ कर्त्तव्य
q
कनिष्क ने किस धर्म को राज्याश्रय प्रदान किया था – बौद्ध धर्म
q
कला की किस शैली को ‘ग्रीक – बौद्ध शैली' की संज्ञा दी जाती है – गांधार शैली
q
कनिष्क के शासनकाल में बौद्ध धर्म की कितनी शाखाएं विद्यमान
थीं – अट्ठारह शाखा
q
'थेरावली' की रचना किसने की थी – मेरुतुंग
q
नक्षत्रों को देखकर भविष्य बताने की कला भारतीयों ने किन से
सीखी – यूनानियों से
q
सर्वाधिक शक्तिशाली पह्लव शासक कौन था – गोंदोफर्निज़
q
अभिलेखों में भूमिदान का पहला प्रमाण कब का है – ईसा पूर्व प्रथम शताब्दी का
q
वाकाटक वंश का संस्थापक विंध्यशक्ति किस गोत्र का ब्राह्मण था – विष्णुवृद्धि गोत्र
q
किस कला को आदर्शवादी कला की संज्ञा दी जाती है – मथुरा कला
q
किस कला को यथार्थवादी कला की संज्ञा दी जाती है – गांधार कला
q
कला की किस शैली में बुद्ध की पहली मूर्ति का निर्माण किया
गया – गांधार शैली
q
स्ट्रैटो II , स्ट्रैटो,
डेमेट्रियस तथा
मैनांडर में से वह हिंद-यवन शासक जिसने सीसे के सिक्के जारी किए
थे – स्ट्रैटो
q
बिंबिसार , गौतम बुद्ध , मिलिंद तथा प्रसेनजीत में से वह एक जो अन्य तीनों के समसामयिक नहीं था – मिलिंद
q
‘काव्य'
शैली का
प्राचीनतम नमुना मिलता है – काठियावाड़ के रुद्रदामन के अभिलेख में रुद्रदामन प्रथम की विभिन्न
उपलधियों वर्णित हैं – जूनागढ़ के
अभिलेख में
q
बिना बेगार के सुदर्शन झील का जीर्णोद्धार कराया – रुद्रदामन प्रथम ने
उत्तरी तथा उत्तरी – पश्चिमी भारत में सर्वाधिक संख्या में
तीन के सिक्कों को जारी किया था – कुषाणों
ने
q
प्राचीन भारत में नियमित रूप से सोने के सिक्के चलाए – कुषाणों ने
q
विम कडफिसेस,कनिष्क,नहपाण एवं बुध गुप्त में से जिसके
सिक्कों पर बुद्ध का अंकन हुआ है , वह है – कनिष्क
q
कुजुल कडफिसेस, विम कडफिसेस, कनिष्क प्रथम तथा हुविष्क में से वह शासक जिसको सर्वप्रथम सोने के सिक्के जारी
करने का श्रेय दिया जाता है – विम कडफिसेस
q
विम कडफिसेस , कुजुल कडफिसेस, कनिष्क तथा हर्मवीज में से वह , जिसने भारत में स्वर्ण सिक्कों का प्रचलन
नियमित उपयोग के लिए किया था – विम कडफिसेस ने
q
यौधेय सिक्कों पर अंकन मिलता है – कार्तिकेय
का
q
कनिष्क के सारनाथ बौद्ध प्रतिमा अभिलेख की तिथि है – 81 ई .सन्
q
कुषाण शासक कनिष्क का राज्याभिषेक हुआ – 78 ई .में
q
शक संवत् प्रारंभ किया गया – 78 ई .में
q
कनिष्क के समकालीन थे – अश्वघोष एवं
वसुमित्र
q
अश्वघोष , चरक , नागार्जुन तथा पतंजलि में से वह , जो कनिष्क के दरबार से संबद्ध नहीं था – पतंजलि
q
अश्वघोष , पाश्र्व ,
वसुमित्र तथा
विशाखदत्त में से वह , जो कनिष्क प्रथम के दरबार में नहीं गया
था – विशाखदत्त
q
तक्षशिला विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त की थी – चरक तथा जीवक ने
q
शुंग वंश के बाद भारत पर राज किया – कण्व वंश ने
q
पुष्यमित्र शुंग , खारवेल ,
गौतमीपुत्र
शातकर्णी , वासुदेव एवं समुद्रगुप्त में वह शासक जो
वर्ण – व्यवस्था का रक्षक कहा जाता है – गौतमीपुत्र शातकर्णी
q
मौर्यों के बाद दक्षिण भारत में सबसे प्रभावशाली राज्य था – सातवाहन
q
सिमुक संस्थापक था – सातवाहन वंश का
q
चीनी जनरल जिसने कनिष्क को हराया था – पान
चाऊ
q
गुप्त वंश , मौर्य वंश तथा कुषाण वंश में से वह वंश
जिसके साम्राज्य की सीमाएं भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर तक फैली थी – कुषाण
वंश
q
बाल विवाह की प्रथा आरंभ हुई – कुषाणकाल में
q
कला की गांधार शैली फली – फूली – कुषाणों के समय
q
अफगानिस्तान का बामियान प्रसिद्ध था – बुद्ध प्रतिमा के लिए
जो कला शैली भारतीय और यूनानी ( ग्रीक )
आकृति का
सम्मिश्रण है , उसे कहते हैं – गांधार
q
वह मूर्ति कला जिसमें सदैव हरित स्तरित चट्टान ( शिस्ट ) का प्रयोग माध्यम के रूप में होता था – गांधार मूर्ति कला
q
प्राचीन काल के भारत पर आक्रमणों के संबंध में सही
कालानुक्रम है – यूनानी – शक – कुषाण
q
पहला ईरानी शासक जिसने भारत के कुछ भाग को अपने अधीन किया
था – डेरियस प्रथम
q
चालुक्य , पल्लव ,
राष्ट्रकूट तथा
सातवाहन राजवंशों में सबसे पुराना राजवंश था – सातवाहन आंध्र सातवाहन राजाओं की सबसे
लंबी सूची मिलती है – मत्स्य पुराण में
q
सातवाहनों की राजधानी अवस्थित थी – अमरावती
एवं प्रतिष्ठान में
q
एका ब्राह्मण ' प्रयुक्त हुआ है – गौतमीपुत्र
शातकर्णी के लिए
q
राजा खारवेल का नाम जुड़ा है – हाथीगुम्फा लेख के
साथ
q
अशोक , हर्ष पुलकेशिन द्वितीय एवं खारवेल में से
वह , जो जैन धर्म का संरक्षक था – खारवेल
q
कलिंग नरेश खारवेल संबंधित थे – चेदि
वंश से
q
दशरथ , बहथ , खारवेल तथा हविष्क राजाओं में से वह
जिसका जैन धर्म के प्रति भारी झुकाव था – खारवेल
q
पूर्वी रोमन शासक जस्टिनियन का सर्वाधिक महत्वपूर्ण योगदान
था – विधि
q
बाल विवाह की प्रथा आरम्भ हुई – कुषाणकाल में
q
अफगानिस्तान का बामियान प्रसिद्ध था – बुद्ध
प्रतिमा के लिए
q आन्ध्र सातवाहन राजाओं की सबसे लम्बी सूचि मिलती है – मत्स्य पुराण में

